India and Pakistan have agreed to maintain peace on the border. People living in the border area in Jammu and Kashmir are happy about this. He has welcomed this agreement between the two countries. Please tell that firing has been done from Pakistan on the day of the border. People who live in the border area are also targeted.
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए सहमति बनी है. इसको लेकर जम्मू कश्मीर में बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों में खुशी है. उन्होंने दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते का स्वागत किया है. बता दें कि सीमा पर आए दिन पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जाती रही है. जिसका निशाना बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोग भी बनते हैं.
#IndiaPakCeasefireAgreement #BorderResident #JammuKashmir